तरुण जैन के युवा शक्ति सम्मेलन में उमड़े हजारों युवक, समर्थन का किया ऐलान

जिधर युवा शक्ति के कदम चलें, उधर सत्ता चले : तरुण जैन

  • तरुण जैन के युवा शक्ति सम्मेलन में उमड़े हजारों युवक, समर्थन का किया ऐलान
  • युवा शक्ति सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, तरुण जैन की बढ़ाई शक्ति
  • हजारों युवाओं ने हाथ उठाकर तरुण जैन को दिया समर्थन, बदलेंगे चुनाव के समीकरण

हिसार : जनता के उम्मीदवार तरुण जैन के युवा साथियों द्वारा आयोजित युवा शक्ति सम्मेलन में जनसैलाब उमड़ पड़ा। मॉडल टाउन में आर्य समाज मंदिर के पास आयोजित किए गए इस सम्मेलन में शहरभर से हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया और हाथ उठाकर तरुण जैन को समर्थन देने का ऐलान किया। युवाओं की एकजुटता देखकर तरुण जैन ने भावुक होकर कहा कि इन युवाओं ने नई ऊर्जा व नई शक्ति का संचार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा देश सर्वाधिक युवाओं वाला देश है और युवा चाहें तो क्या नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जिधर युवा शक्ति के कदम चलते हैं, सत्ता उधर ही चलती है। इसलिए यहां उपस्थित समस्त युवा हिसार में परिवर्तन के सूत्रधार हैं। अब यही सूत्रधार हिसार की समस्याओं के निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और शहर को खुशहाली की तरफ बढ़ाएंगे।
युवा शक्ति सम्मेलन में युवाओं ने अपने प्रिय नेता तरुण जैन को फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। हर तरफ पीले पटके पहने युवा शक्ति के स्रोत के रूप में दिखाई दिए। इस अवसर पर तरुण जैन ने कहा कि हमारा शहर हिसार संभावनाओं का शहर है। यहां पर विकास की अथाह संभावनाएं हैं और इसका सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण करके खुशहाल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब युवा शक्ति का साथ मिल गया है तो हिसार को खुशहाल बनाने का अभियान सरलता से पूरा हो जाएगा। इस दौरान जैन ने 5 अक्टूबर को ईवीएम में बिजली के खंभे के सामने वाला बटन दबाने का आह्वान भी किया।


तरुण जैन ने कहा कि यह विडंबना ही है कि शहरवासियों की उम्मीदों व अपेक्षाओं पर पानी फेरते हुए पिछले दो दशक में जनप्रतिनिधियों ने हिसार को गर्त में ले जाने का काम किया है। विधायक व मंत्री ने बड़ी-बड़ी बातें व दावे करके वोट तो बटोर लिए लेकिन विकास के नाम पर हिसारवासियों को केवल आश्वासन थमा दिए। उन्होंंने कहा कि पूरा हिसार इस बात का गवाह है कि 20 साल पहले जिन चौराहों व मार्गों पर जलभराव होता था, आज भी वहां वैसी ही स्थिति है। आज भी जगह-जगह कूड़े के ढेर व बेसहारा पशुओं को देखा जा सकता है। इसके साथ ही टूटी-फूटी सडक़ें, ठप्प सीवर व्यवस्था, दूषित पेयजल आपूर्ति व ट्रैफिक जाम की समस्या जस की तस है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के समर्थन से इन समस्याओं का निवारण करके स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ व खुशहाल हिसार बनाया जाएगा। जैन ने कहा कि इसके साथ ही युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करके उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जैन ने कहा कि जिन युवाओं को अपने करियर पर समय लगाना चाहिए था, वे युवा महीनों प्रोपर्टी आई-डी की खामियां ठीक करवाने की लाइन में लगे रहे। इसके बावजूद उनके हाथ निराशा ही लगी। इसी भांति रोजगार की इच्छा रखने वाले युवाओं को भी विधायक व मंत्री ने हमेशा वादों का झुनझुना ही पकड़ाया है। इसलिए अब युवाओं को एकजुट होकर अपने हक के लिए लड़ना होगा और हिसार को विकसित करने के अभियान में खुलकर सहयोग करना होगा।

फोटो कैप्शन: युवा शक्ति सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करते जनता के उम्मीदवार तरुण जैन।
: युवा शक्ति सम्मेलन में उपस्थित हजारों युवा व जनता के उम्मीदवार तरुण जैन।

प्रेषक : टीम तरुण जैन, हिसार

(मो. 8930100050 कार्यालय


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *