श्रीरामलला के दर्शनों के लिए उमड़ रही भीड़ जता रही आस्था

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन से ही अपने इष्ट के दर्शनों के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। सरकारी बसों, रेलगाड़ी व निजी वाहनों से श्रद्धालुओं का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी है। जो भक्त अपने इष्ट श्रीरामलला के दर्शन कर लेता है, वह अभिभूत होकर झूमने लगता है। इसलिए अयोध्या की गलियों में झूमते, नाचते व गाते हुए भक्त आसानी से देखे जा सकते हैं।
कारसेवकों की मेहनत रंग लाई : कितने दशकों के कड़े संघर्ष के उपरांत श्रीरामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं। न जाने कितने कारसेवकों ने मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है और कितने ही भक्तों ने पीड़ा सही है। इसी भांति संतों ने भी अपने-अपने स्तर पर मंदिर निर्माण के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विस्तृत दृष्टिकोण : यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दरअसल इस मंदिर की स्थापना से लेकर उद्घाटन तक प्रधानमंत्री ने विस्तृत दृष्टिकोण का परिचय दिया है। इस दृष्टिकोण की बदौलत मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है और श्रीरामलला पूरे विधि-विधान के साथ विराजमान हुए हैं। दरअसल प्रधानमंत्री ने सनातन संस्कृति व सनातन धर्म की पताका को बुलंद करने का काम किया है।
अयोध्या में नहीं भीड़ का पारावार : अयोध्या में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी व्यवस्था पर स्वयं नजर रख रहे हैं ताकि भक्तों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के आसपास व परिसर में पर्याप्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
हिसान में नहीं श्रीराम के भक्तों की कमी : हरियाणा के निवासियों की प्रभु श्रीराम के प्रति अगाध आस्था है। इसलिए हरियाणा से काफी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। इसी भांति हरियाणा के प्रसिद्ध शहर हिसार में भी प्रभु श्रीराम के भक्तों की कमी नहीं है। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हिसार में श्रीराम के निमित असंख्य आयोजन किए गए। शोभा यात्राएं, भजन संध्या, श्रीराम महोत्सव व श्रीरामलला संध्या फेरी सहित विभिन्न माध्यमों से श्रद्धालुओं ने अपने इष्ट श्रीराम की आराधना की।
यही कामना है कि प्रभु श्रीराम सभी भक्तों पर अपनी अनुकंपा बनाए रखें।

  • तरुण जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, हिसार

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *