मातृशक्ति सम्मान समारोह में श्री तरुण जैन ने बेटियों का बढ़ाया हौसला

हिसार की माताओं, बहनों व बेटियों के उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए श्री तरुण जैन ने ग्रेट वुमेन आइकन अवॉर्ड समारोह आयोजित किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लोटस फाउंडेशन के तत्वावधान में यह समारोह आयोजित किया गया। समाजसेवा, साहित्य, खेल, शिक्षा, कला व संस्कृति सहित बहुत से क्षेत्रों में अपनी विजय पताका फहराकर हरियाणा व देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों को इस समारोह में श्री तरुण जैन ने सम्मानित किया।